Live-news: आज शाम से ट्रेन की बुकिंग शुरू, कल से होगी देश के कई शहरों में ट्रेन सेवा।

Live-news: शाम से ट्रेन की बुकिंग शुरू, कल से होगी देश के कई शहरों में ट्रेन सेवा।

 भारत सरकार 12 मई से देश के 15 बड़े शहरों में ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। ये ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से देश के अलग अलग शहरों को जाएगी और अलग अलग शहरों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इन ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट ऑनलाइन बुक करना पड़ेगा स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेगा।
ट्रेन का टिकट बुक कराने वाले को ही स्टेशन पर पहुंचने की इजाजत होगी। साथ ही ट्रेन में सब को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

रेलवे ने इन 15 रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी की है।


  1. दिल्ली से पटना
  2. दिल्ली से रांची 
  3. दिल्ली से चेन्नई
  4. दिल्ली से मुंबई
  5. दिल्ली से हावड़ा
  6. दिल्ली से अगरतला
  7. दिल्ली से विलासपुर 
  8. दिल्ली से मड़गाव
  9. दिल्ली से डिब्रूगढ़
  10. दिल्ली से बेंगलुरु 
  11. दिल्ली से सिकंदराबाद
  12. दिल्ली से भुवनेशर
  13. दिल्ली से  तिरुवंतपुरम
  14. दिल्ली से हावड़ा

यदि कोई रेल यात्रा करना चाहता है तो उसके लिए उसे IRTC की www.IRTC.co.in  वेबसाइट से अपना रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। काउंटर से किसी को भी यात्रा के लिए टिकट नहीं मिलेगा।

यात्रा करने वाले को इन नियमो का रखना पड़ेगा ध्यान

कार द्वारा शुरू की गई सभी ट्रेन ली है इनमें जनरल डिब्बे की कोई सुविधा नहीं है। साथ ही इन ट्रेन का किराया राजधानी के समान होगा।और इनके बहुत काम स्टॉपेज होगे। ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा और ट्रेन में खाना नहीं मिलेगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में कंबल और चादर भी नहीं मिलेगी। सभी यात्रियों को सोशल दूरी का पालन करना पड़ेगा। यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी इसमें स्वस्थ पाए जाने के बाद ही यात्रा करने की इजाजत होगी।
सरकार ने अभी केवल 15 रूट पर ट्रेन सेवाए शुरू की है धीरे धीरे बाकी सभी रूट पर ट्रेन सेवाए शुरू की जाएगी।






Comments