Live-news सुरेश रैना ने कहा "मेरी पत्नी मैसी की फैन है लेकिन मेरे लिए धोनी ही मैसी है।"
विश्व के ज्यादा हर देशों में कोरोना के कारण योगदान है योग अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं ऐसे में लोग अपना अधिक समय सोशल मीडिया साइट पर बिता रहे हैं। इनमें भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल है जो सोशल मीडिया साइट आज कल बहुत एक्टिव है।कुछ दिन उन्होंने सीएसके के लाइव इंस्ट्राग्राम पेज पर लाइव चैट की। इस चैट में कहा कि जब वो अपनी पत्नी के साथ मैच देखने जाते है तो उनकी पत्नी हमेशा उनसे सवाल करती है कि ये माही अपना हेलमेट विकेट के पीछे क्यों रखते है। क्या हम एक ही साइड पर क्रिकेट नहीं खेल सकते,हम बार बार क्यों साइड बदलते है।
आगे सुरेश रैना ने कहा की उनकी पत्नी फुटबाल की बहुत बड़ी फैन है उन पसंदीदा खिलाड़ी मैसी है।
इसके साथ ही रैना ने लिखा कि हम सीएसके के लिए तो धोनी ही मैसी है।
पिछले वर्ल्ड कप से ही वे भारतीय टीम से बाहर है।
भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।
रैना ने कहा महेंद्र सिंह धोनी जब चेन्नई के प्रैक्टिस सेशन में आए थे तो काफी फिट लग रहे थे। उन्होंने 2020 के के आईपीएल के एक प्रैक्टिस मैच में 96 गेंदों पर 120 रन बनाए थे।
भारतीय टीम में धोनी की वापसी के बारे में रैना ने कहा कि अभी उन्हें बहुत क्रिकेट बाकी है वे टीम में जल्द ही जरूर वापसी करेंगे
Comments
Post a Comment