इजरायल ने कर ली है कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार।
विश्व कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए दुनिया के सभी वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे है।इजरायल ने तैयार की वैक्सीन
इसी बीच इजराइल ने दावा किया है कि उसने करोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है इसका ऐलान इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बैनेट ने किया है। इजराइल ने दावा किया है यह वैक्सीन शरीर के अंदर भी करोना के वायरस को खत्म करने के सक्षम है। यह वैक्सीन वायरस को शरीर के अन्य भागों में फैलने से रोकती है। यह वैक्सीन इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टिट्यूट में तैयार की गई हैइजरायल की खुभिया लैब में तैयार कोरोना का अंत
इजरायल की यह लैब जमीन से काफी गहराई पर स्थित है इस लैब में खतरनाक वायरस और जहर बनाए जाते थे जिनका उपयोग इजरायल की खुभिया एजेंसी मोसाक अपने दुश्मनों को मरने में करता है। इस इंस्ट्यूट के उपर किसी भी तरह का कोई विमान उड़ने की इजाजत नहीं है।इसकी खिड़कियां और दरवाजे बुलेट प्रूफ बनाए गए है। इसी इंसिट्यूट में कोरोना वायरस के वैक्सीन तैयार की गई हैफिलहाल इजरायल इस वैक्सीन का पेटेंट करना चाहता है उसके बाद इसका कॉमर्शियल उत्पादन शुरू किया जाएगा।
Comments
Post a Comment