Live-news: 8 जून से देश में में शुरु unlock-1

Live-news: 8 जून से देश में लॉक डॉउन की जगह शुरू होगा unlock-1 जाने क्या-क्या होंगे नियम?


Live-news: गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार 8 जून से लॉक डाउन पूरी तरह से देश में खत्म हो जाएगा। लॉक डॉउन सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लागू रहेगा। कंटेनमेंट जॉन में सिर्फ एसेंशियल सर्विस ही सेवाएं दी जाएगी।
Live news unlock India
Credit by Hindustan Times

ग्रह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अनलॉक के दौरान देशभर में नाइट कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पूरी जीवन व्यवस्था को वापिस पटरी पर लाने के लिए तीन चरणों में प्रयास किए जायेगे। इसके लिए राज्यो को अधिक अधिकार दिए जाएंगे।

 अब अनलॉक में देश तीन फेज में खुलेगा।

1.तीन फेस में ऐसे खुलेगा देश

फेज 1 - 8 जून से सभी धार्मिक स्थल शॉपिंग माल और रेस्ट्रो खोलेंगे। इसके लिए परमीशन स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा

फेज 2 स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर जुलाई में होगा फैसला। स्थिति की समीक्षा के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मेट्रो सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, बार असेंबली, हॉल आदि के बारे में खुलने का फैसला लिया जाएगा।

फेज 3 अनलॉक के दौरान पहले की तरह मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। भीड़ वाले स्थानों से दूरी बनाना, शादियों में 50 से ज्यादा लोगों को अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा ना होना आदि नियमों का पालन करना पड़ेगा।
Live news unlock India

सार्वजनिक जगह पर थूकने पान, गुटखा,शराब आदि का सेवन करने पर प्रतिबंध रहेगा।

अनलॉक के दौरान पूरे देश में कोरोना संकट को कम करने के लिए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। कार्य स्थलों पर भी सोशल डिस्टेंस  का पालन करना होगा और साथ साथ  सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग का पालन करना होगा।

अनलाइक की होगी केंद्र सरकार के द्वारा सप्ताहिक समीक्षा
केंद्र सरकार के दौरान प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेगी। इस सप्ताह एक समीक्षा के दौरान यदि स्थिति कर पाई जाती हैं तो सुविधाओं को वापस भी लिया जा सकता है।

Comments