Live-news: आज शाम 4 बजे रिलीज होगा गुलाबो सितबो का ट्रेलर, आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने की आने वाली नई मूवी गुलाबो सिताबो का ट्रेलर 22 मई को 4:00 बजे अमेजॉन के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होने वाला है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इसके अंदर अमिताभ बच्चन एक नए लुक में नजर आ रहे हैं।
Live-news
आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा है बांके बस हैट्स ऑफ देना चाहता है तैयार हो ना.... शाम 4बजे होगा ट्रेलर रिलीज।
वहीं 12 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मूवी रिलीज होगी।
वहीं अमिताभ बच्चन ने लिखा है आ गया, आ गया, आ गया...कमिंग,कमिंग, कमिंग..... मिर्जा बस हैट्स ऑफ देना चाहता है, आज शाम 4बजे होगा ट्रेलर रिलीज।
Live-news
इससे पता चलता है कि मूवी में अमिताभ बच्चन का नाम मिर्ज़ा और आयुष्मान खुराना का नाम बाके है।Live-news: दीपिका चिखलिया ने क्यों लोगो को डोनेट करने के लिए कहा?
वीडियो शेयर करके मूवी ट्रेलर की दी जानकारी
इससे पहले अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना और फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अलग अंदाज में वीडियो शेयर करके मूवी के बारे में जानकारी दी। साथ ही ये भी जानकारी दी कि ट्रेलर आज रिलीज होगा।
Live-news
Comments
Post a Comment