Live-news: ईद के अवसर पर सलीम सुलेमान का देश को ये तोहफा।
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Live-news: ईद के अवसर पर सलीम सुलेमान का देश को ये तोहफा।
ईद के अवसर पर संगीत निर्देशक और गायक सलीम सुलेमान ने देश को अपने बेहतरीन गाने का तोफा दिया है। सलीम मर्चंड और सुलेमान मर्चंड की जोड़ी ने ये गाना आल्हा को समर्पित किया है। इस गाने को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
सलीम सुलेमान के इस वीडियो को यूं ट्यूब पर भी लॉच किया है। कोरो ना के समय जब पूरे देश में लॉक डॉउन चल रहा है ऐसे में सलीम और सुलेमान का ये गाना कोरोना संकट के कारण में पूरे देश में लॉकडॉउन के समय आया है।
सलीम और सुलेमान का ये गाना ईद के पावन अवसर पर आया है।
सलीम और सुलेमान हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक हैं। यह एक दो भाइयों की जोड़ी है जिसमे, सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट शामिल हैं। सलीम और सुलेमान पिछले एक दशक से अधिक से फिल्मों के लिए संगीत रचना कर रहे हैं, इनकी प्रसिद्ध फिल्मों मे शामिल हैं चक दे इंडिया, भूत, मुझ से शादी करोगी, फैशन।
Comments
Post a Comment