Live-news: पतंजलि ने खोज ली कोरोनावायरस की वैक्सीन।

Live-news: पतंजलि ने खोज ली कोरोनावायरस की वैक्सीन।


Live-news: देश में पतंजलि आयुर्वेदिक संस्थान हरिद्वार  ने कोरोना वायरस की वैक्सीन की को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पतंजलि ने दावा किया है कि उसने करोना वायरस की वैक्सीन खोज ली है। यह वैक्सीन पूरी तरह से आयुर्वेदिक है।
कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनिया के अंदर लाखों लोगों की जान जा चुकी है और दुनिया के लगभग सभी देश से प्रभावित है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस वायरस की खोजने में लगे हुए है।
सिर्फ दुनिया के बड़े-बड़े विज्ञानीक ही नहीं दुनिया की अलग-अलग पद्धतियों से भी कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज करने के प्रयास चल रहे हैं।
 ऐसे में हरिद्वार से पतंजलि आयुर्वेद संस्थान ने एक खबर दी है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन को खोज लिया है। अभी इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल भी अंतिम फेज में चल रहा है अभी तक के ट्रायल में ये वैक्सीन कोरोना वायरस के संक्रमण के खत्म करने में सफल साबित हुई है।
यदि ये दवा अपने आखरी क्लीनिकल ट्रायल में सफल हो जाती है। तो कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी जीत होगी।
पतंजलि का दावा है कि ये दवा अपने क्लीनिकल ट्रायल को आसानी से पास कर लेगी।


Comments