Live-news: ट्विटर पर चल रहा है चीनी सरकार के समर्थन में प्रोपेगेंडा।

Live-news: ट्विटर पर चल रहा है चीनी सरकार के समर्थन में प्रोपेगेंडा।  


Live news China government

Live-news: पिछले कुछ समय से ट्विटर पर चाइना सरकार के पक्ष में प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है इस प्रोपेगेंडा के तहत कोरोना वायरस से निपटने के लिए चाइना सरकार की तारीफ से और अमेरिका और होमकोंग में चल रहे विरोध के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया जा रहा है।
इस पर कार्रवाई करते हुए चीनी सरकार ने ट्विटर ने चाइना के 170000 टि्वटर अकाउंट का को बंद करने का फैसला किया है।
 ट्विटर का कहना है कि यह अकाउंट वहां की मौजूदा  कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के पक्ष में एजेंडा चला रहे थे  इनमें से ज्यादातर अकाउंट चीनी भाषा में है। ट्विटर ने 23,000 ऐसे अकाउंट की भी पहचान की है जो चाइना की सरकार के पक्ष में कंटेंट तैयार कर रहे थे जबकि बाकी अकाउंट इन को प्रसारित करने का काम कर रहे थे।
 किसी भी देश की सरकार के पक्ष में एजेंडा चलाना ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ है इसलिए ट्विटर नई अकाउंट को बंद करने का फैसला किया।
हालांकि चाइना में ट्विटर बैन है लेकिन यह अकाउंट VPN का प्रयोग करके ट्विटर चला रहे थे।
Live news China government
चाइना इस बात को सिद्ध करना चाहता है कि उसने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने देश में कारगर प्रयास किए।
तथा अमरीका और हम कम जैसे देशों में वहां की मौजूदा सरकार के खिलाफत विरोध प्रदर्शन को और भी उग्र बनाना चाहता है।




Comments