Live-news: चीन भारत के साथ कर रहा है युद्ध की तैयारी। एलओसी के जमा किया ख़तरनाक हथियार।

Live-news: चीन भारत के साथ कर रहा है युद्ध की तैयारी। एलओसी के जमा किया ख़तरनाक हथियार।


Live news India China war


भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा को लेकर विवाद अभी तक जारी है। दोनों देश इस विवाद को बातचीत से हल करना चाहते हैं, लेकिन एक तरफ चाइना जहां बातचीत से इस विवाद को हल करने की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ सीमा के इलाकों पर अपनी सैन्य क्षमता को भी बढ़ा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन भारी वाहनों से तो तोप और अन्य हथियार जमा कर रहा है। इन्हें कुछ ही देर में सीमा पर पहुंचाया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ चाइना में ब्रिगेडियर और बटालियन के प्रमुख सैनिकों की भी बातचीत चल रही है।

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के क्लास ए व्हीकल देखे जा देखे सकते हैं। यह इलाका एलओसी के करीब है,भारतीय सीमा से महज 25 से 30 किलोमीटर दूर चीनी विकल्प खड़े हैं जिनके अंदर बड़े हथियार हैं यदि स्थिति बिगड़ती है तो चाइना वहां तुरंत अपने हथियार पहुंचा सकता है। ऐसा लगता है लगता है चाइना भारत से बातचीत इसलिए कर रहा है ताकि उसे सीमा पर अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए समय मिल जाए।
Live news India China war

आपस की बातचीत का नहीं निकाल रहा हल।

एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के कमांडिंग ऑफिसर और ब्रिगेड कमांडर के बीच प्रतिदिन बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक इस बातचीत का से किसी भी किसी भी प्रकार का कोई हल नहीं निकल पाया। मुमकिन मु कि जल्द मेजर जनरल रैंक के अफसरों के बीच इस विवाद को हल करने के लिए बातचीत होगी।

 अमेरिका ने दिया मध्यस्था करने का सुझाव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्था करने का सुझाव दिया था लेकिन भारत और चाइना दोनों ने ही इसे लिए मना कर दिया दोनों ने कहा वह इस मुद्दे को बगैर किसी तीसरे देश की मध्यस्था के सुलझा सकते हैं।

क्या चाहता है चाइना

चाइना चाहता है कि भारत अपने हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम बंद करें चाइना चाइना के सैनिक भारत की सीमा में अनेक बार घुस जाते हैं और भारतीय सैनिकों के साथ झड़प की घटनाएं आमतौर पर होती रहती हैं लेकिन लद्दाख की घटना के बाद दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया। भारत ने भी चीन से मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है शुरुआत में चीन ने भारत को चोकाया  उसने तेजी से 5000 सैनिक अपनी सीमा के पास इकट्ठे कर लिए और भारतीय सीमा में घुसपैठ की भी कई खबरें सामने आई।

भारत की पूरी तैयारी

भारतीय सेना की रिजर्वेशन डिवीजन को लद्दाख सीमा क्षेत्रों में तैनात किया जा चुका है यह वह सैनिक है जो पहाड़ी इलाकों में और ऊंचे इलाकों में युद्ध लड़ने में माहिर है भारत चाइना के साथ शांति तो चाहता है लेकिन यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता कि वह भारत की सीमा में घुसपैठ करें।
Live news India China war

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठकें हो चुकी हैं। चाइना को यह बात समझनी होगी की इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाने से ही दोनों देशों का फायदा है।

Live-news: चीन भारत के साथ कर रहा है युद्ध की तैयारी। एलओसी के जमा किया ख़तरनाक हथियार।







Comments